1. टेलीमानस मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन - 14416 (टोल फ्री)
मानसिक एवं भावात्मक समस्याओं के लिए यह सेवा 24 x 7 उपलब्ध है, साथ ही प्रत्येक जिले में मन कक्ष की स्थापना की गई है, जहां विशेषज्ञ द्वारा परामर्श उपलब्ध कराया जाता है।
2. उमंग किशोर हेल्पलाइन - 14425 (टोल फ्री)
स्वास्थ्य, जीवन कौशल, कैरियर मार्गदर्शन एवं किशोरावास्था से संबंधित विषयों पर निःशुल्क परामर्श हेतु यह सेवा UNFPA के सहयोग से संचालित की जा रही है।
अतः सभी अध्ययनरत छात्राएं उक्त सभी हेल्पलाइन नंबरों का प्रयोग कर अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त करें।
आदेशानुसार प्राचार्य